Posts

आजमगढ़ : दहेज में कार न मिलने पर डबल हत्या

दीदारगंज क्षेत्र के धौरहरा गांव में तीन दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर लिया। इस हत्या में शामिल मृत महिला के पति सास व ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। जांच के दौरान पता चला कि विकास यादव और गुंजन की शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग करते हुए झगड़ा हो रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार पंचायत भी हुई थी। जांच में इसका खुलासा होने पर पुलिस ने पति विकास यादव, ससुर रामअचल यादव और सास प्रमिला देवी को पल्थी बाजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आजमगढ़ में मिले 04 कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 59

आजमगढ़ में मिले 04 कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 59 गुरूवार को आयी जांच रिपोर्ट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर के फार्मासिस्ट, दो सगी बहने 2 सगी बहने मेहनाजपुर के जियापुर दक्षिणी गांव पवनी कला है वे अपने भाई के सम्पर्क में आने से पाजिटिव हुई है। जबकि चैथ व्यक्ति जो सरायमीर का रहने वाला है वह दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में अपनी जांच कराया था, वह सरायमीर आ रहा था, अभी भंवरनाथ पहुचा था तो जानकारी प्राप्त हुआ कि उसकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव है। उसे आइसोलट कर उनका ईलाज किया जा रहा है।  गोरखपुर से आज आयी जांच रिपोर्ट में 4 मरीज पॉजिटिव पाये गए, जिसके बाद कुल मरीजो की संख्या 59 हो गयी है जिसमे 48 मरीज एक्टिव है। Azmi Express